Monday, June 24, 2019

कम्प्यूटर क्या है जानिए आसान भाषा में (What is Computer)

कम्प्यूटर क्या है 

          कम्प्यूटर(Computer) एक ऐसा यंत्र  औजार या डिवाइस (Device)  है जो हमारे द्वारा दिये गये आंकड़ों डाटा (Data) को .ग्रहण (Accept) कर उस पर हमारे द्वारा दिये गये निर्देशों (Command) के अनुसार काम .करता है और हमें इच्छित परिणाम (Desired result) प्रदान करता है जिन निर्देशों (Command) के .आधार पर कम्प्यूटर काम करता है उन्हें हम प्रोग्राम (Program) कहते हैं हिन्दी में कम्प्यूटर को संगणक [यानी गणना(Calculation) करने वाला] भी कहा जाता है 

         कई बार कम्प्यूटर के लिये हम लोग पी0सी0 (P.C.) शब्द का भी प्रयोग .करते हैं पी0सी0 एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है .पर्सनल कम्प्यूटर (Personal Computer) यानि व्यक्तिगत .कम्प्यूटर आपने शेयर्ड कम्प्यूटर का नाम .भी सुना होगा शेयर्ड कम्प्यूटर (Shared Computer)वह है जिसे कई भिन्न-भिन्न लोग उपयोग करते हैं विशेष रूप से इसका तात्पर्य उस कम्प्यूटर से है जो सार्वजनिक या साझा (All People)पहुँच के लिए उपलब्ध हों जैसे शालाएँ.पुस्तकालय, इंटरनेट और गेमिंग कैफ़ेज़ और अन्य सार्वजनिक .स्थानों पर पाए जाने वाले कम्प्यूटर।

डाटा क्या है (What is Data)

        आपने डाटा (Data) शब्द बहुत बार सुना होगा इसका शाब्दिक अर्थ (Word Meaning) है आंकड़े (Collect data) लेकिन कम्प्यूटर (Computer) के क्षेत्र (Area) में यह विभिन्न अर्थों (Different Meaning) में प्रयुक्त होता है इसका अर्थ (That means) है कुछ तथ्य अंक और सांख्यिकी (many data numbers and Mathematics)  का समूह जिस पर प्रक्रिया करने से अर्थपूर्ण सूचना (Result Information) प्राप्त होती है जैसे आप किसी स्थान के पूरे महीने के तापमान के आंकड़े (Temperature Data) एक जगह रखें तो वह मासिक तापमान का आंकड़ा होगा यानि टैम्परेचर डाटा  (Temperature Data) कभी कभी डाटा को रॉ डाटा (Row Data) भी कहा जाता है इसका मतलब हुआ ऐसा डाटा जिस पर अभी कोई भी प्रक्रिया नहीं हुई है लेकिन डाटा शब्द का उपयोग हमेशा गणितीय आंकड़ों के सन्दर्भ में ही हो यह कोई आवश्यक नहीं अक्सर चित्र(Image) ,वीडियो फाइल(Video File) ,फोटो(Photo), डोक्यूमैंट (Document) आदि भी डाटा कहे जाते हैं

प्रक्रिया क्या है ?(What is Process?)

डाटा जैसे अक्षर अंक सांख्यिकी या किसी चित्र को सुव्यवस्थित (Resize and Edit etc.) करने या उनकी गणना करने को प्रक्रिया (Process) कहते हैं। किसी भी डाटा को अर्थपूर्ण जानकारी में बदलने के लिये उसे प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं। इसके बाद इसे विभिन्न व्यक्ति जिन्हें सूचना (Information) की आवश्यकता है। अपने अपने कार्य के अनुसार प्रयोग (Use) कर सकते हैं। जैसे यदि हम पिछ्ले उदाहरण (Example) के मासिक तापमान के डाटा की बात करें तो इस डाटा पर प्रक्रिया (Process) कर यह पता लगा सकते हैं इस महीने सबसे अधिक तापमान (High Temperature) या सबसे कम तापमान (Low Temperature) क्या रहा या इस महीने का औसत तापमन (Average Temperature)क्या था। प्रक्रिया में निम्नालिखित पदो का समावेश (Inclusion/Adsorption) होता है।

गणना (Calculation) - जोडना, घटाना,  गुणा करना, भाग देना, औसत करना।

तुलना (Comparison) - बराबर, बड़ा, छोटा,  शून्य,  धनात्मक, ऋणात्मक।

निर्णय लेना (Decision Making) - किसी शर्त या तर्क के आधार पर विभिन्न निर्णय लेना।

तर्क (Logic) - आवश्यक परिणाम को प्राप्त करने के लिए पदों का क्रम।

         प्रक्रिया केवल संख्याओं (अंकों) की गणना को ही नहीं कहते हैं बल्कि कम्प्यूटर की सहायता से दस्तावेजों में त्रुटियाँ ढ़ूंढ़ना, टैक्ट को व्यवस्थित करना जैसे कई काम भी प्रक्रिया कहलाते हैं।
सूचना क्या है ?(What is information?)

        जिस डाटा पर प्रक्रिया (Data Process Complete) हो चुकी हो वह सूचना कहलाती है। अर्थपूर्ण तथ्य अंक या सांख्यिकी (Every working information) सूचना होती है, दूसरो शब्दों में डाटा पर प्रक्रिया होने के बाद जो अर्थपूर्ण डाटा प्राप्त होता है। उसे ही सूचना (Final Information) कहते हैं।
                                       

सूचना के गुण ( Quality of information) :- 

निर्णय लेने के लिये हमें सूचना की आवश्यकता होती है। किसी भी सूचना में अग्रलिखित (Many Qualities) गुण होने चाहियेः

अर्थपूर्णता सूचना में कुछ ना कुछ अर्थ होना चाहिये (Wright Information)

पूर्व जानकारी से सहमति  सूचना को किसी पूर्व जानकारी का अनुमोदन  करना चाहिये।(Previous information and Consort correct information)


पूर्व जानकारी में सुधार  सूचना को किसी पूर्व जानकारी में कुछ जोड़ना चाहिये या उसे सुधारना चाहिये।(Improvement  past information and add some information )

संक्षिप्तता  सूचना संक्षिप्त होनी चाहिये। (Brief Information )

शुद्धता या यथार्थता  सूचना सही होनी चाहिये ताकि उस की आधार पर निर्णय लिये जा सकें। (And final Make decision  for correct Information ) 

1 comment:

  1. Thanks for info only hindi because no.one send computer knowledge in hindi .so plz more information about computer send.

    ReplyDelete